trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02369566
Home >>BH Supaul

इंस्टाग्राम पर शुरू हुई लव स्टोरी को परवान चढ़ाने बिहार के सुपौल पहुंची कश्मीरी महिला

Supaul Love Story News: जम्मू-कश्मीर की 40 वर्षीय महिला मीनू बीबी 28 जून से अचानक लापता हो गई थीं. इसके बाद जम्मू पुलिस ने उसकी खोज शुरू की. जम्मू पुलिस सुपौल पहुंची और वहां भीमनगर पुलिस की मदद से मीनू बीबी को छातापुर थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड नंबर 06 से ढूंढ लिया.

Advertisement
इंस्टाग्राम पर शुरू हुई लव स्टोरी को परवान चढ़ाने बिहार के सुपौल पहुंची कश्मीरी महिला
इंस्टाग्राम पर शुरू हुई लव स्टोरी को परवान चढ़ाने बिहार के सुपौल पहुंची कश्मीरी महिला
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Aug 05, 2024, 06:19 PM IST
Share

सुपौल: कहते हैं कि प्यार की कोई उम्र और सीमा नहीं होती. दूर रहकर भी लोग प्यार के लिए सब कुछ करने को तैयार रहते हैं. समाज और दुनिया की परवाह किए बिना लोग अपने प्यार के लिए जीने और मरने की कसम खा लेते हैं. ऐसी ही एक कहानी बिहार के सुपौल में सुनने को मिली. यह कहानी जम्मू-कश्मीर के अखनूर थाना इलाके से शुरू होती है. यहां से एक महिला अचानक लापता हो गई थी. जम्मू पुलिस ने उसे खोजने के लिए एक अभियान चलाया और आखिरकार सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड नंबर 06 से उसे बरामद कर लिया.

जम्मू पुलिस के हेड कांस्टेबल नरेश कुमार ने बताया कि अखनूर थाना में 40 वर्षीय महिला मीनू बीबी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. मीनू बीबी 28 जून से लापता थी. पुलिस ने मामला दर्ज करके उसकी खोजबीन शुरू की और अनुसंधान के दौरान वह सुपौल पहुंची. वहां भीमनगर पुलिस की मदद से मीनू बीबी को छातापुर थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड नंबर 06 से ढूंढ लिया गया. साथ ही मीनू बीबी की खोजबीन के दौरान पता चला कि वह रामपुर में मो फारुख के साथ रह रही थी. मो. फारुख छे वर्षों से जम्मू-कश्मीर के अखनूर थाना इलाके में रुई का काम कर रहा था. वहीं उसकी मुलाकात मीनू बीबी से हुई थी.दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और वे एक साथ रहने लगे. डेढ़ महीने पहले मो फारुख ने मीनू बीबी को अपने घर रामपुर ले आया था.

फिलहाल, जम्मू पुलिस मीनू बीबी को जम्मू वापस ले आई है. मीनू बीबी ने बताया कि उसकी दोस्ती मो फारुख से इंस्टाग्राम पर हुई थी और वह अब उसके साथ ही रहना चाहती है. मो फारुख ने भी कहा कि उसने मीनू बीबी से शादी की है और वे दोनों साथ रहना चाहते हैं. फारुख पहले से शादीशुदा है और मीनू बीबी की भी पहले शादी हो चुकी है. दोनों के बच्चे भी हैं. इस मामले की पुलिस जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले की पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

इनपुट- सुभाष झा

ये भी पढ़िए-  Bihar Weather: अगले 24 घंटों में बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 

Read More
{}{}