Singer Ankush Raj Dies: सुपौल में एक सिंगर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सिंगर अंकुश राज की मौत सड़क हादसे में हुई है. यह सड़क हादसा जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा में हुआ है. लोकल सिंगर की संदिग्ध अवस्था में सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है. हालांकि, काफी मशक्कत के बाद मौके पर पहुंचे पीपरा थानाध्यक्ष और BDO ने लोगों को समझा बुझा कर जाम हटा दिया है.
बताया गया कि देर रात पथरा निवासी अंकुश राज कटैया स्थित किसी कार्यक्रम में गीत गाने गए थे. वह कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे. जहां देर रात पथरा के समीप सड़क दुर्घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने से पहले अंकुश राज की मौत हो गई.
सिंगर की मौत के बाद पीपरा थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के बाद शव को उनके घर लायी. इधर, जैसे ही अंकुश राज का शव उनके घर पहुंचा मृतक के परिजन काफी आक्रोश में आ गए. घटना के विरोध में शव को सड़क पर रखकर पथरा में NH 327 को सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग करने लगे. साथ ही घटना की जांच की मांग की. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं.
यह भी पढ़ें:रानी के 'आम का स्वाद' चखना चाहते हैं खेसारी! यूट्यूब ट्रेंडिंग सेक्शन को किया था जाम
वहीं, सड़क जाम की सूचना मिलते ही पीपरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार और BDO अरविंद कुमार स्थल पर पहुंचे. जहां आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर समुचित आश्वासन देने के बाद सड़क जाम को हटाया. करीब तीन घंटे तक रही सड़क जाम के कारण NH पर आवाजाही प्रभावित रही.
रिपोर्ट: सुभाष चंद्रा
यह भी पढ़ें:भोजपुरी एक्ट्रेस का MMS वीडियो पवन सिंह या खेसारी ने कराया था लीक?
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!