विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा इन दिनों छातापुर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. इस अभियान के दौरान उन्होंने इलाके के कई गांवों ठूठी, भीमपुर, जीवछपुर, उधमपुर और रामपुर का दौरा किया और वहां के लोगों से सीधे संवाद किया. उन्होंने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनकी चिंताओं पर चर्चा की.
संजीव मिश्रा ने कहा कि छातापुर उनका घर है, और उन्होंने अपने जीवन के 45 साल यहीं बिताए हैं. इसलिए छातापुर का विकास उनकी व्यक्तिगत प्राथमिकता है. उन्होंने चिंता जताई कि इलाके में अब तक समुचित विकास नहीं हो पाया है और सरकार की उदासीनता इसके पीछे की बड़ी वजह है.
उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि छातापुर की आबादी करीब चार लाख है, लेकिन अब तक यहां एक भी डिग्री कॉलेज नहीं खोला गया है. इससे छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाना पड़ता है, जिससे आर्थिक और मानसिक दोनों तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए कहा कि शिक्षा किसी भी क्षेत्र के विकास की नींव होती है.
VIP नेता ने सरकार से अविलंब छातापुर में डिग्री कॉलेज स्थापित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह केवल शिक्षा नहीं बल्कि छातापुर के भविष्य का सवाल है. यदि सरकार अब भी नहीं जागी, तो युवाओं का भविष्य अंधेरे में चला जाएगा. उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस मुद्दे पर एकजुट होकर अपनी आवाज़ बुलंद करें.
ये भी पढ़ें- DPO को महंगा पड़ा केके पाठक से दगाबाजी, मीटिंग का वीडियो वायरल करने पर मिली ये सजा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!