trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02720317
Home >>BH Supaul

वर्दी का सपना रह गया अधूरा! दौड़ की प्रैक्टिस कर रहे युवक की अचानक मौत

Supaul Latest News: होमगार्ड बनने के लिए दौड़ की प्रैक्टिस कर रहे एक युवक की अचानक मौत हो गई. उस युवक का पुलिस की वर्दी का सपना अधूरा रह गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

Advertisement
सुपौल में दौड़ की प्रैक्टिस कर रहे युवक की अचानक मौत
सुपौल में दौड़ की प्रैक्टिस कर रहे युवक की अचानक मौत
Shailendra |Updated: Apr 17, 2025, 12:53 PM IST
Share

Supaul News: सुपौल जिले में होमगार्ड बनने के लिए दौड़ की प्रैक्टिस कर रहे एक युवक की अचानक मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि युवक के होमगार्ड बनने का सपना तब अधूरा रह गया, जब वह अभ्यास के दौरान दौड़ लगा रहा था और मौत हो गई. दरअसल, अभ्यास के लिए दौड़ने के क्रम में युवक अचानक बेहोश होकर ग्राउंड में गिर गया, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोग बेहोश युवक को आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. मगर, अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान सुपौल नगर परिषद क्षेत्र के बीम टोला वार्ड 27 निवासी 30 वर्षीय सोनू कुमार के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि बीम टोला निवासी सोनू कुमार होमगार्ड बहाली प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन भी किया था. आवेदन भरने के बाद वह एक एकेडमी में एडमिशन लिया और बीते एक पखवाड़े से शारीरिक परीक्षा की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहा था. 

स्थानीय लोगों ने बताया कि सोनू हर दिन सुबह सुबह घर से निकलकर सुपौल शहर के आउटडोर स्टेडियम जाकर दौड़ लगाता था. हर दिन की भांति आज सुबह भी निर्धारित समय पर सोनू स्टेडियम पहुंचा और अपने अन्य साथियों के साथ ग्रुप में दौड़ लगा रहा था. 

यह भी पढ़ें:दबंगों ने नाबालिग बेटी-बेटे को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी डंडों से मारा, चतरा की घटना

जानकारी के अनुसार, दौड़ के क्रम में ही वह बेहोश होकर ग्राउंड में गिर गया. जिसके बाद आनन फानन में दौड़ लगा रहे अन्य युवकों ने उसे सदर अस्पताल लाया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. सुबह जब उसका शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया. पूरे इलाके में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में शोक की लहर है. लोग कह रहे हैं कि एक होनहार युवक का पुलिस की वर्दी पहनने का सपना अधूरा ही रह गया.

रिपोर्ट: सुभाष चंद्रा

यह भी पढ़ें:वो जोर जोर से चिल्लाई...लड़की को दबोच रखा नीचे, किसी तरह बची इज्जत, गढ़वा की ये घटना

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}