trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02828189
Home >>बिहार एवं झारखंड

Bihar Weather: तापमान कम... लेकिन उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल, बिहार में कमजोर पड़ा मानसून

Bihar Weather Update: बिहार में एक बार फिर मौसम बदल गया है. मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने से राज्यभर में बारिश में भी कमी देखी जा रही है.

Advertisement
बिहार वेदर रिपोर्ट
बिहार वेदर रिपोर्ट
Shubham Raj|Updated: Jul 06, 2025, 09:01 AM IST
Share

Bihar Weather Update: बिहार में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने के कारण राज्य में बारिश की तीव्रता में कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी पटना में लोगों को अच्छी बारिश की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें केवल हल्की फुहारों से ही संतोष करना पड़ा. हालांकि, किशनगंज, अररिया और भभुआ जैसे जिलों में कहीं-कहीं 30 से 50 मिमी तक बारिश दर्ज की गई, जबकि अन्य जिलों में औसतन 10 से 15 मिमी वर्षा ही हुई.

यह भी पढ़ें: बाइक सवार से लूटपाट कर रहे अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचा, फिर जमकर पीटा

कमजोर मानसून, बढ़ती उमस
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य से पहले बिहार पहुंच गया था, लेकिन अब उसकी सक्रियता कम होती दिख रही है. इसका असर यह है कि पटना में अब तक पिछले साल की तुलना में 13 मिमी कम बारिश हुई है, जबकि गया में 144 मिमी अधिक वर्षा दर्ज की गई है. अधिक नमी और कम बारिश की वजह से पूरे प्रदेश में उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है.

इन जिलों में सामान्य से अधिक बारिश
भागलपुर, वाल्मीकि नगर, डेहरी, फारबिसगंज और दरभंगा में इस बार अब तक पिछले साल से अधिक बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि जुलाई माह में भी सामान्य से कम वर्षा हो सकती है.

इन जिलों में बारिश की संभावना
आज यानी रविवार को कैमूर और रोहतास जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलाव प्रदेश के 24 जिलों के कुछ हिस्सों और 14 जिलों में एक-दो स्थानों पर बारिश की संभावना है. बारिश के दौरान 40 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

गर्मी के साथ उमस बनी चुनौती
आज पटना समेत दक्षिण बिहार के कई जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है, जबकि उत्तर बिहार में हल्की फुहारें पड़ सकती हैं. प्रदेशभर में अधिकतम तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. हालांकि, तापमान भले ही बहुत अधिक नहीं है, लेकिन उमस के कारण लोगों की बेचैनी बढ़ गई है. राज्य के अधिकांश इलाकों में चिपचिपी गर्मी और कम बारिश लोगों की रोजमर्रा जिंदगी को प्रभावित कर सकती है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}