trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02820885
Home >>बिहार एवं झारखंड

Bihar Weather: 24 जिलों में आज बारिश मचाएगी तबाही! आंधी-तूफान और वज्रपात को लेकर भी चेतावनी जारी

Bihar Weather Update: बिहार में अब पूरी तरह से मानसून एक्टिव हो गया है. लिहाजा, राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश दर्ज की जा रही है. इसी बीच आज भी विभाग ने 24 जिलों में बारिश की संभावना जताई है.

Advertisement
बिहार वेदर रिपोर्ट
बिहार वेदर रिपोर्ट
Shubham Raj|Updated: Jun 30, 2025, 08:22 AM IST
Share

Bihar Weather Update: बिहार में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. बीते रविवार दोपहर के बाद से ही पटना समेत दक्षिण बिहार के कई जिलों में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं. पटना, छपरा, सीवान, जहानाबाद, नालंदा, गया, औरंगाबाद, जमुई और भागलपुर जैसे जिलों में रविवार शाम से ही बादल छाए रहे और कई स्थानों पर तेज बारिश के साथ हल्की गरज और बिजली गिरने की घटनाएं भी दर्ज की गईं. आज यानी सोमवार को भी सुबह से आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और पूरे दिन बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें: डॉक्टर से 2 करोड़ की रंगदारी मांगने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, दरभंगा से गिरफ्तार

24 जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने राज्य के आज राज्य के 24 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है, जिनमें से दक्षिण बिहार के 13 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है. इन जिलों में वज्रपात (ठनका) की भी संभावना है, जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों के लोग रहें सतर्क
मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है, उनमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार सहित उत्तर बिहार के कुछ जिले और पटना, गया, रोहतास, औरंगाबाद, नवादा, बांका जैसे दक्षिण बिहार के जिले शामिल हैं.

2 जुलाई तक बदलाव नहीं
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, 1 से 2 जुलाई तक पूरे राज्य में भारी बारिश देखने को मिलेगी. खासकर दक्षिण बिहार में बारिश की तीव्रता अधिक रहेगी, जिससे दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी. इस दौरान कई जिलों में तेज आंधी और बिजली गिरने की आशंका है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम को देखते हुए बिजली गिरने के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें, खेतों और खुले स्थानों में न जाएं और मौसम की जानकारी पर लगातार नजर बनाए रखें.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}