Vaishali Murder: बिहार के वैशाली जिले के महुआ गोलारोड में 3 की संख्या में बाइक सवार हथियार बंद अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी विनोद चौधरी और उनके बेटे को दुकान में घुसकर गोली मार दी. गोली लगने से दोनों घायल हो गए. जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां विनोद चौधरी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि बेटे का अभी इलाज चल रहा है. वहीं पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने गोली की आवाज सुनी तो दौर पर भाग रहे 3 की संख्या में अपराधियों में से एक को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: Muzaffarpur News: हथियार लहराते महिला का वीडियो वायरल, SP ने लिया एक्शन
अपराधी के साथ हुई मारपीट का भी हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि आक्रोशित लोग लात घूंसे और हेलमेट से अपराधी की पिटाई कर रहे हैं. फिर लोगों ने उसको घटनास्थल पर ही रख लिया. वहीं पूरी जानकारी मिलते ही दल बल के साथ पुलिस अधीक्षक वैशाली घटनास्थल पहुंचे. लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. जिसके बाद पुलिस ने अपराधी को लोगों की भीड़ से छुड़ाकर अपने कब्जे में ले लिया और आरोपी को उठाकर थाने ले गई.
जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना के विरोध में आज व्यावसायिक वर्ग ने पूरे महुआ बाज़ार को बंद करने की घोषणा है. दरअसल, महुआ बाजार में आए दिन बढ़ रहे अपराध पर लोगों ने काफी नाराजगी जताई है. कल रात हजारों की संख्या में कारोबारी ने हत्या का विरोध जताया है और अधिकारी से पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराने की मांग भी की है. व्यापारिक वर्ग ने घंटों तक सड़क जाम रखा. इस दौरान लोगों ने अपराध के खिलाफ आवाज को बुलंद किया.
इनपुट- रवि मिश्रा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!