trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02743459
Home >>BH Vaishali

Vaishali Accident: घर में होनी थी शादी, लेकिन निकली 3 लाश... सड़क हादसे ने मचाया हाहाकार!

Vaishali Accident News: बिहार के वैशाली में बोलेरो और बाइक की जबरदस्त टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि तीनों मृतक एक ही परिवार के थे और उनके घर में शादी होने वाली थी.

Advertisement
वैशाली में सड़क हादसा
वैशाली में सड़क हादसा
Shubham Raj|Updated: May 05, 2025, 01:51 PM IST
Share

Vaishali Accident News: बिहार के वैशाली में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में तीन लोगों में मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, अनियंत्रित बोलेरो द्वारा बाइक सवार को रौंदने से यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि चांदपुरा थाना क्षेत्र में यह सड़क दुर्घटना हुई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी की और हादसे का विरोध जाताया. वहीं घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि इस दौरान मानवता को शर्मसार करने वाली भी एक तस्वीर देखी गई. दरअसल, घटना के बाद घायल बाइक सवार वहां पड़े थे, लेकिन लोग मदद करने के बदले उनका वीडियो बनाते हुए नजर आए.

यह भी पढ़ें: 'सुबह में लेता हूं, शाम में लेता हूं...', मंच से गाना गाने लगे JDU नेता खुर्शीद आलम

कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, वैशाली जिले के चन्दपुरा में रफ्तार का दिखा कहर देखने को मिला, जहां अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक सवार 3 लोगों को रौंद दिया. घटना में घायल तीनों बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया. बता दें कि घटना स्थल पर सड़क दुर्घटना में घायल तड़पता रहा, लेकिन इलाज के बदले लोग सड़क पर वीडियो बनाते रहें. वहीं अब मौत की खबर से तीनों मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है. तो वहीं गांव में मातम छाया हुआ है.

वहीं स्थानीय लोगों ने सड़क दुर्घटना हुई मौतों पर जमकर बवाल किया. आक्रोशित भीड़ सड़क पर उतर गई और वहां जाम के साथ-साथ आगज़नी कर सड़क दुर्घटना का विरोध जताया. बता दें सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया है. पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया. तीनों लोगों का पोस्टमार्टम कराकर परिवारवालों को डेट बॉडी सौंपी जा चुकी गई. बताया जा रहा है कि तीनों एक ही परिवार के सदस्य थे. घर में शादी थी. ऐसे में इस घटना से शादी के माहौल में मातम छा गया. घटनास्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. लोगों के आक्रोश को समझा बुझाकर ठीक तरीके से शांत कराया गया है.

इनपुट- रवि मिश्रा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}