Bihar Board 12th Commerce Topper: वैशाली: बिहार के वैशाली जिले की रहने वाली रौशनी कुमारी ने बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप कर सभी को प्रेरित किया है. रौशनी के पिता सुधीर कुमार सिंह ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. उनकी माता आरती देवी गृहिणी हैं. रौशनी तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं. उनकी छोटी बहन सोनाली 10वीं कक्षा में पढ़ती हैं. सबसे छोटा भाई रौनक कुमार 5वीं कक्षा का छात्र है. रौशनी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा काशीपुर चकबीबी के प्राथमिक विद्यालय से प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने संस्कार भारती प्राइवेट स्कूल से पढ़ाई की. उन्होंने इंटरमीडिएट की पढ़ाई हाजीपुर के जमुनी लाल कॉलेज से पूरी की.
ये भी पढ़ें: बगहा की बेटी प्रिया जायसवाल का बजा डंका, तीनों स्ट्रीम में बनीं स्टेट टॉपर
रौशनी ने कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करने के कारण बारहवीं की इंटरमीडिएट परीक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम से स्टेट में टॉप किया है. रोशनी ने खास बातचीत के दौरान बताया कि वो आगे पढ़ाई लिखाई करके सीए बनना चाहती है. अपने और अपने परिवार का नाम रोशन करना चाहती है. वहीं, उन्होंने बताया कि जो बच्चियां पढ़ाई कर रही हैं, उनको सेल्फ स्टडी पर ज्यादा फोकस करना चाहिए और सिलेबस की एक अच्छी रणनीति बनाकर उसके अनुसार उन्हें परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए, ताकि वह पढ़-लिखकर अपने जीवन में कुछ अच्छा कर सकें.
ये भी पढ़ें: सिक्योरिटी गार्ड का बेटा बना सेकेंड स्टेट टॉपर, दूसरी बार जिले का नाम किया रोशन
मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण परिवेश की बच्ची रौशनी प्रतिदिन 15 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय कर पहले कॉलेज जाती थी, फिर उसके बाद कोचिंग जाया करती थी. काफी मेहनत और मशक्कत के बाद रोशनी की मेहनत रंग लाई है. आज रोशनी ने बिहार में 12वीं की परीक्षा में प्रथम रैंक हासिल करने का काम किया है. जो उसके परिवार वालों के साथ पूरे जिले के लिए काफी गौरव की बात है.
इनपुट - राजेश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!