बिहार के वैशाली ज़िले में अपराधियों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है. पटना के बाद अब तीसरे दिन वैशाली में भी गोलीबारी की घटना सामने आई है. ताजा मामला लालगंज थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस चौक के पास का है, जहां बाइक सवार एक युवक को पेट में गोली मार दी गई. युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने फौरन पास के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया.
घटना के वक्त युवक अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से सफर कर रहा था. इसी दौरान पीछे से आए बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. गोली युवक के पेट में लगी, लेकिन इसके बावजूद घायल युवक ने हिम्मत दिखाते हुए हमलावरों का पीछा किया. हालांकि अपराधी तेजी से भाग निकले और उनका कोई सुराग नहीं मिला.
घायल युवक की पहचान एतवारपुर गांव निवासी रामेश्वर राय के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. अभिषेक को गंभीर हालत में नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है. मामले की जांच कर रहे सदर एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन शुरुआती पूछताछ में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है.
एसडीपीओ ने बताया कि युवक के होश में आने और बयान देने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि घटना के पीछे कारण क्या था और किसने गोली मारी. फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- बिहार में महागठबंधन में सीट बंटवारे पर फंसा पेंच, पप्पू यादव ने दिया फॉर्मूला
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!