trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02495936
Home >>BH Vaishali

Chhath Puja Special Train: छठ को देखते हुए बढ़ाई गई स्पेशल ट्रेनों की संख्या, यात्रियों ने जाहिर की प्रतिक्रिया

Chhath Puja 2024 Special Train: छठ महापर्व के अवसर पर बिहार जाने वाले रेल यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि होती है. हालात ऐसे हो जाते हैं कि रिजर्वेशन टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है और ट्रेनों में भीड़ हो जाती है. इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेनें चलाने की व्यवस्था की है. 

Advertisement
Chhath Puja Special Train: छठ को देखते हुए बढ़ाई गई स्पेशल ट्रेनों की संख्या, यात्रियों ने जाहिर की प्रतिक्रिया
Chhath Puja Special Train: छठ को देखते हुए बढ़ाई गई स्पेशल ट्रेनों की संख्या, यात्रियों ने जाहिर की प्रतिक्रिया
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Oct 31, 2024, 03:08 PM IST
Share

हाजीपुर: Chhath Puja 2024 Special Train: छठ महापर्व के अवसर पर बिहार जाने वाले रेल यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि होती है. हालात ऐसे हो जाते हैं कि रिजर्वेशन टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है और ट्रेनों में भीड़ हो जाती है. इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेनें चलाने की व्यवस्था की है. हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी हो सके.

रेलवे प्रशासन ने कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है, जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान कोई कठिनाई न हो. इसके अलावा, रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा-व्यवस्था भी मजबूत की गई है. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है. स्टेशन परिसर में अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. इन प्रयासों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. 

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार के करीबी रहे आरसीपी सिंह ने नई पार्टी बनाई, कहा- बनेगी 'आप सब की आवाज'

रेल प्रशासन द्वारा की गई इस व्यवस्था को लेकर रेल यात्रियों ने आभार व्यक्त किया है. यात्रियों का कहना है कि विशेष ट्रेनों और बेहतर सुविधाओं के चलते उनकी यात्रा अनुभव अधिक सुखद और सहज हो गई है. इस प्रकार, छठ महापर्व के दौरान रेलवे प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता दी है. नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी यात्रा में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा. 

उन्होंने बताया कि टिकट भी आसानी से समय पर कन्फर्म हो गया. उन्होंने विशेष ट्रेनों में सफर करने का अनुभव बहुत अच्छा बताया और रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया. दिलीप कुमार ने भी अपनी यात्रा के अनुभव साझा करते हुए कहा कि हमें यात्रा करने में कोई दिक्कत नहीं हुई. हमें बहुत अच्छा लगा, हम रेलवे प्रशासन को धन्यवाद करना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि छठ पूजा के अवसर पर उन्होंने इस तरह की व्यवस्था पहले कभी नहीं देखी थी, जो इस बार बहुत प्रभावशाली रही.

इनपुट- आईएएनएस के साथ

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}