Vaishali News: हाजीपुर के महुआ थाना क्षेत्र के भागवतपुर तरौरा गांव में एक दर्दनाक घटना में सर्पदंश से तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जिससे पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक बच्चे की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-3 निवासी नंदकिशोर महतो के इकलौते बेटे आनंद कुमार के रूप में हुई है. इस हृदयविदारक खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.
कैसे हुई घटना?
जानकारी के अनुसार, आनंद पड़ोस के बच्चों के साथ बरगद के पेड़ के पास खेल रहा था. खेलते-खेलते ही उसे एक जहरीले सांप ने डस लिया, जिससे वह तुरंत बेहोश हो गया. आनन-फानन में परिजन खून से लथपथ आनंद को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी क्लीनिक ले गए, लेकिन दुर्भाग्यवश डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिवार पर टूटा गम का पहाड़
बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां खुशबू कुमारी गहरे सदमे में बेहोश हो गईं. पिता नंदकिशोर महतो और परिवार के अन्य सदस्यों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. इस दुख की घड़ी में रिश्तेदार और ग्रामीण परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे हैं.
यह भी पढ़ें:भोजपुरी के 'हीरो' अब बनेंगे नेता? रितेश पांडे कैमूर के इस सीट से लड़ेंगे चुनाव
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की सूचना थाना और अंचल कार्यालय को दे दी गई है. इस दुखद घटना से पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
यह भी पढ़ें:रांची में कहां से आया 2,900 किलो डोडा? कीमत 4 करोड़ 35 लाख, जानिए 100 बोरों की घटना
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!