trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02724659
Home >>BH Vaishali

दिल्ली स्पेशल सेल और बिहार STF की संयुक्त कार्रवाई, विदेशी हथियार के साथ वैशाली से एक आरोपी गिरफ्तार

वैशाली जिले के हथसारगंज में दिल्ली स्पेशल सेल और बिहार STF ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को विदेशी हथियार और भारी मात्रा में नकदी के साथ गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी दिल्ली में मार्च में जब्त हथियार तस्करी मामले से जुड़ी है. आरोपी को रिमांड पर दिल्ली ले जाया गया है.

Advertisement
हथियार और नकदी के साथ वैशाली में एक आरोपी गिरफ्तार
हथियार और नकदी के साथ वैशाली में एक आरोपी गिरफ्तार
Saurabh Jha|Updated: Apr 20, 2025, 11:38 PM IST
Share

वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हथसारगंज में शनिवार को दिल्ली स्पेशल सेल और बिहार STF की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की. विदेशी हथियारों की तस्करी और सोना लूटकांड से जुड़े मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के घर पर तलाशी के दौरान एक विदेशी हथियार, 10 जिंदा कारतूस और लगभग 3 लाख 78 हजार 500 रुपए नकद बरामद किए गए.

दिल्ली पुलिस और STF की टीम ने हथसारगंज मोहल्ले को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया था. 50 से अधिक पुलिसकर्मी, कई गाड़ियां और सुरक्षाबलों की मौजूदगी में करीब 5 से 7 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान आसपास के लोग दहशत में नजर आए.

बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई दिल्ली में 25 मार्च को हुई बड़ी जब्ती के सिलसिले में की गई. उस समय पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया निर्मित 14 ग्लॉक पिस्टल जब्त की थी जिनकी अनुमानित कीमत 60-70 लाख रुपये बताई गई थी. ये हथियार आम नागरिकों के लिए नहीं बल्कि सेना और उच्च अधिकारियों के लिए होते हैं. उस केस में कुछ आरोपी फरार हो गए थे, जिनकी तलाश में पुलिस देशभर में छापेमारी कर रही है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम पिछले 15-20 दिनों से बिहार के विभिन्न जिलों में लगातार छापेमारी कर रही है. वैशाली जिले में भी पहले कई जगहों पर रेड हो चुकी है. अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी की तलाश अब भी जारी है. गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाया गया है.

ये भी पढ़ें- 'इंडिया' ब्लॉक में शामिल होने की संभावना पर बोले पशुपति पारस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}