हाजीपुर, वैशाली: 13 जून, गुरुवार देर रात वैशाली जिले के हाजीपुर में पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के संयुक्त अभियान में कुख्यात अपराधी राजीव माली मुठभेड़ में घायल हो गया, जबकि उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया. यह घटना सदर थाना क्षेत्र के दिघी कला पूर्वी में हुई, जहां पुलिस को राजीव माली के छिपे होने की सूचना मिली थी.
पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने बताया कि देर रात करीब 3 बजे पुलिस को सूचना मिली कि रंगदारी और गोलीबारी के कई मामलों में वांछित राजीव माली दिघी कला पूर्वी में छिपा हुआ है. इसके बाद वैशाली पुलिस और एसटीएफ की टीम ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी.
घेराबंदी के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में राजीव माली के दाहिने घुटने में गोली लगी. उसे तत्काल हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) रेफर कर दिया गया.
एसएसपी शर्मा ने पुष्टि की कि राजीव माली के खिलाफ हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार था. मुठभेड़ स्थल से दानापुर निवासी प्रमोद कुमार नामक एक अन्य अपराधी को भी हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें:हर्षिता पंवार संग रोमांटिक हुए पवन सिंह! जानिए क्या है 'करा ना ओढनिया के आड़'
पुलिस प्रमोद के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है. मौके से एक पिस्तौल और कुछ कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता बताया और कहा कि अभियान में शामिल सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं.
यह भी पढ़ें:Bhojpuri New Release: कल्लू और कनिष्का की जोड़ी लेकर आ गई 'तोहार कातिल बा फिगर'
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!