Baba Harinath Corridor: बिहार के वैशाली में स्थित धार्मिक स्थल हरिहरनाथ मंदिर को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की शुरूआत हो चुकी है. बता दें कि हरिहरनाथ मंदिर कॉरिडोर को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर चमकाने की योजना बनाई गई है. सरकार इस प्रजोक्ट को जल्द से जल्द पूरी करने के लक्ष्य पर काम कर रही है. यही वजह है कि कॉरिडोर के फर्स्ट फेज का काम शुरू कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Vaishali Encounter: पुलिस ने किया राजीव माली का काम तमाम, एक बदमाश दबोचा
बता दें कि सोनपुर स्थित यह मंदिर अपनी धार्मिक विशिष्टता की वजह से खास महत्व रखता है. यह देश का एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां भगवान शिव और भगवान विष्णु की एक ही शिवलिंग में स्थापित हैं. यही वजह है कि यह मंदिर आम जनमानस के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के लिए भी आस्था का एक बहुत बड़ा केंद्र है. सोनपुर मेले के दौरान हर साल यहां लाखों श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में सरकार अब चाहती है कि यह स्थल केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और पर्यटन क्षेत्र के रूप में भी विकसित हो.
ऐसे में हरिहरनाथ मंदिर कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है, जो गंगा और गंडक नदी के संगम से मंदिर तक फैला होगा. इसको लेकर सारण जिलाधिकारी (DM) अमन समीर ने खुद मंदिर पहुंचकर फेज-वन के अंतर्गत चल रहे कामों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने काली घाट से दीघा पुल तक रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के लिए कंसल्टेंट टीम के साथ विस्तृत चर्चा भी की. इस दौरान डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कॉरिडोर के निर्माण के दौरान काली घाट से मंदिर तक किसी भी नए अनधिकृत निर्माण पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए, ताकि मूल योजना प्रभावित न हो. फेज-वन की प्रगति के साथ अब फेज-टू के लिए भी सुव्यवस्थित कार्य योजना और मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. इसमें मंदिर परिसर, घाटों, यातायात प्रबंधन, पार्किंग सुविधा, श्रद्धालुओं की सुरक्षा, और पर्यटन सुविधाओं को शामिल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: आदित्य की खोज ने बढ़ाया बिहार का मान, साइबर सुरक्षा पर बना डाला अत्याधुनिक तकनीक
इस कॉरिडोर के कायाकल्प को लेकर मंदिर कमेटी के सचिव विजय सिंह ने सरकार और पर्यटन को धन्यवाद देते हुए कहा- 'यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हरिहरनाथ मंदिर अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर उभरेगा। इस विकास से न सिर्फ श्रद्धालुओं को सुविधा होगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे'.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!