वैशाली: बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि (CRIF) के तहत वैशाली के मानपुर से गरखा तक 18.100 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए 81.47 करोड़ की राशि को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. इस महत्वपूर्ण परियोजना की जानकारी स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने साझा की. सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि यह सड़क मानपुर (NH-19 से जुड़ा हुआ) से शुरू होकर गरखा बाजार (NH-722 से जुड़ा हुआ) तक जाती है. इस मार्ग में भैरवपुर, मटिहान चौक, कमालपुर, मौलवी बाजार, मिर्जापुर, रामगढ़ा, वसंत बाजार, कुदरबाधा, चिंतामनपुर, रामपुर, कदना बाजार और मुहम्मदपुर जैसे कई गांव और बाजार पड़ते हैं.
इस परियोजना के पूरा होने के बाद, सड़क की चौड़ाई 10 मीटर हो जाएगी, जिससे वाहनों का आवागमन बहुत अधिक सुगम, सुरक्षित और तेज़ हो जाएगा. सांसद राजीव प्रताप रूडी ने इस योजना को CRIF में शामिल कराने के लिए राज्य सरकार के पथ निर्माण मंत्री और भारत सरकार के सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री से लगातार बातचीत, पत्राचार और व्यक्तिगत मुलाकातें की थीं, जिसके परिणामस्वरूप यह परियोजना स्वीकृत हो सकी. परियोजना के संबंध में सांसद ने यह भी बताया कि सड़क के उन हिस्सों में जहां जल जमाव की समस्या अक्सर होती है, वहां प्रभावी जल निकासी के लिए नालों का निर्माण भी प्रस्तावित है. इससे सड़क की उपयोगिता लंबे समय तक बनी रहेगी.
यह सड़क निकट भविष्य में बन रहे गरखा बाईपास से भी जुड़ेगी, जिसका निर्माण कार्य अभी चल रहा है. इसके अलावा, यह पथ सोनपुर आयोजना क्षेत्र का भी हिस्सा होगा, जिससे क्षेत्रीय विकास योजनाओं के साथ इसका सीधा तालमेल बैठेगा. सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि गंगा नदी पर बन रहे नए पुल के माध्यम से यह मार्ग सोनपुर अनुमंडल के दिघवारा बिंदु पर भी जुड़ने की दिशा में योजनाबद्ध है, जिससे इस सड़क की पहुँच और महत्व और भी बढ़ जाएगा. यह परियोजना न केवल क्षेत्रीय संपर्क को बेहतर बनाएगी, बल्कि इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करने और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!