trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02808595
Home >>BH Vaishali

Bihar Aaj Ka Mausam: बिहार के इन स्थानों पर सुबह से हो रही बारिश, 48 घंटे होंगे भारी, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Bihar Weather Today: बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. शुक्रवार सुबह से ही राज्यभर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहाना बना हुआ है. मानसून की सक्रियता के साथ ही राज्य के तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है.

Advertisement
बिहार की खबरें (File Photo)
बिहार की खबरें (File Photo)
Shailendra |Updated: Jun 20, 2025, 09:22 AM IST
Share

Bihar Aaj Ka Mausam: बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. शुक्रवार सुबह से ही राज्यभर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहाना बना हुआ है. मौसम विभाग ने पूरे बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें खासकर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना को लेकर लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. अगले 48 घंटों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश जारी रहने का अनुमान है.

दक्षिणी जिलों में भारी बारिश की आशंका
पटना, गया, औरंगाबाद, नवादा जैसे दक्षिणी जिलों में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है. इन इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और बेवजह घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है.

तापमान में गिरावट से मिली राहत
मानसून की सक्रियता के साथ ही राज्य के तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले एक से दो दिनों में तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की और कमी आ सकती है, जिससे मौसम और भी खुशनुमा हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:Bihar Flood: बिहार की नदियों का अभी ये हाल है तो सावन भादो में क्या होगा?

मौसम विभाग ने जानकारी ने 19 जून को जानकारी दी थी कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 19 जून को बिहार के अधिकांश भागों में दस्तक दे दिया है. इसके प्रभाव से 19 से 23 जून के दौरान राज्य में कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 

रिपोर्ट: सन्नी कुमार

यह भी पढ़ें:जहानाबाद में मानसून की पहली बारिश लाई तबाही! सड़क से लेकर घरों में घुसा पानी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}