trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02708632
Home >>BH Vaishali

Vaishali News: डीजे के शोर में किसी ने नहीं सुनी चीख पुकार, ट्रॉली के नीचे दबने से किशोर की मौत

Vaishali News: वैशाली जिले के हाजीपुर से एक दिल दहलाने वाली खबर आई है. जहां रामनवमी जुलूस के दौरान डीजे ट्रॉली ने 12 साल के एक किशोर को कुचल दिया. इस घटना में नाबालिग बच्चे की मौत हो गई.

Advertisement
डीजे ट्रॉली के नीचे दबने से किशोर की मौत
डीजे ट्रॉली के नीचे दबने से किशोर की मौत
Shubham Raj|Updated: Apr 07, 2025, 12:39 PM IST
Share

Vaishali News: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में रामनवमी के जुलूस में बज रहे डीजे की तेज आवाज में 12 वर्षीय चीखते हुए बचचे की आवाज़ किसी ने नहीं सुनी. रामनवमी शोभा यात्रा में बज रहे डीजे ट्रॉली की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय नाबालिग लड़के की मौके पर ही मौत हो गई. किशोर की मौत हो जाने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जानकारी के मुताबकि, घटना नगर थाने के पास की मस्जिद चौक का बताया जा रहा है. घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.

यह भी पढ़ें: 'जहां जाते हैं खटिया खड़ा कर देते हैं', राहुल के बिहार दौरे पर BJP नेताओं का तंज

वहीं हादसे के बाद डीजे ट्रॉली लेकर मौके से फरार हो गया. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के अनवरपुर चौक निवासी मनोज पासवान के 12 वर्षीय पुत्र चिन्टू कुमार के रूप में हुई है. इधर सूचना मिलते ही परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोंगो ने साफ तौर पर बताया कि यह घटना प्रशासन की लापरवाही से हुई है. शोभा यात्रा के दौरान डीजे ट्रॉली पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया था, फिर शोभा यात्रा में पुलिस प्रशाशन के अधिकारियों के नाक के निचे डीजे ट्रॉली कैसे बज रही थी?. प्रशासन यदि एक्टिव रहती तो यह हादसा नहीं होता. 

हादसे के बाद अब पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में लगी है. वहीं मृतक चिन्टू के साथी शुभम ने बताया की ट्राली ब्रेकर पर उछला और वो निचे गिर गया. इसके बाद ट्राली का चक्का उसके गर्दन पर चढ़ गया, तेज आवाज़ के कारण किसी को पता नहीं चला जब तक पता चला, तब तक चिन्टू की मौत हो चुकी थी.

इनपुट- रवि मिश्रा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}