Tejashwi Yadav Road Accident: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का काफिला हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में तीन जवान घायल हो गए. बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव का काफिला जा रहा था, तभी अचानक बेकाबू ट्रेक काफिला की सुरक्षा गाड़ियों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया. वह तेजस्वी यादव से महज 5 फीट दूरी पर जाकर रुका.
वहीं, वैशाली के भगवानपुर में तेजस्वी यादव के काफिले में शामिल जवान घायल हो गया, जिससे मिलने वह जिला अस्पताल हाजीपुर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मधेपुरा से हम लोग देर रात लौट रहे थे. हम लोग की काफिले रुककर के चाय पी रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक ने कई गाड़ियों ने टक्कर मारा. इसी दौरान 3 जवान हमारे घायल हुए.
यह भी पढ़ें:एक ऐसा नेता, जो 39 सालों में केवल 1 बार लड़ा विधानसभा चुनाव, फिर भी 9 बार बनें सीएम
तेजस्वी यादव ने बताया कि हम लोगों ने इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दिया. घायल जवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जिसको अभी देखने आए हैं. सभी जवान ठीक है. उन्होंने बताया कि ट्रक को टोल टैग से पुलिस ने हिरासत में लिया है. आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं, ज्यादातर मौतें सड़क दुर्घटनाएं में होती हैं. उन्होंने कहा कि जो लापरवाही अभी हुई है उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें:VIDEO: बेटा हो तो पवन सिंह जैसा! भाई के साथ मिलकर मां की सेवा, हर तरफ हो रही तारीफ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!