Hajipur News: वैशाली में सारण पुलिस ने एक ठग गिरोह का खुलासा किया है. साथ ही दो सगे भाइयो को गिरफ्तार किया है, जिनके घर से पुलिस ने 53 लाख 30 हजार कैश, आधा किलो सोना और एक किलो चांदी का आभूषण बरामद किया है. सारण पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के नखास सीढ़ी घाट रोड में स्थित राकेश और मुकेश के घर पर छापेमारी की, तब वहां से जितना कैश और आभूषण बरामद हुआ उसे देख कर पुलिस भी हैरान रह गई. सबसे हैरत की बात तो यह है कि दोनों भाइयों ने ठगी का सारा माल घर के आंगन में जमीन के नीचे दबा कर रखा था.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों भाई छपरा, वैशाली, पटना और भागलपुर समेत कई जिलों में घूम घूमकर ठगी करते थे. सबसे खास बात यह है कि दोनों भाई महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे. जहां दोनों भाई मिलकर महिलाओं को आधार कार्ड या फिर पीएम आवास योजना के नाम पर महिलाओं को फोटो खींचने के बहाने उनका आभूषण उतरवा लेते थे फिर महिलाओं का ध्यान भटका कर सारा आभूषण लेकर चंपत हो जाते थे.
इतना ही नहीं, कहीं तो महिलाओं से आवास योजना पास करवाने या सरकारी योजना का लाभ दिलवाने के नाम पर नगद पैसे की ठगी कर फरार हो जाते थे. इस बारे में सारण पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिर्फ सारण जिले के जलालपुर थाना में इस तरह का 4 केस है और ऐसे ही एक मामले में दोनों भाई को पकड़ा गया था. जिनसे पूछताछ करने के बाद जलालपुर थाना और सारण डीआईयू की टीम हाजीपुर पहुंची जहां नगर थाना की मदद से दोनों के घर पर रेड की गई.
यह भी पढ़ें: खूंखार नक्सली चमरू कोडा गिरफ्तार, लेवी वसूली और मुठभेड़ मामलों में था फरार
छपरा के जलालपुर थाना की पुलिस ने बताया कि दोनों भाई थाना क्षेत्र में किसी महिला से ठगी कर रहे थे तभी ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ कर जलालपुर थाना के हवाले कर दिया, जिसके बाद जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ की, तब पता चला कि ये आवास योजना, आधार कार्ड, वृद्धा पेंशन समेत कई सरकारी योजनाओं के नाम पर महिलाओं से ठगी करते थे. जिसकी जानकारी जलालपुर थाना की पुलिस ने सारण एसपी को दी और एसपी के आदेश पर टीम गठित कर हाजीपुर में नगर थाना की मदद से छापेमारी कर भारी मात्रा में कैश और आभूषण बरामद किया गया, जिसे लेकर सारण पुलिस वापस लौट गई.
रिपोर्ट: प्रिंस सूरज
यह भी पढ़ें: Patna Metro: अब पटना में भी दौड़ेगी मेट्रो! 15 अगस्त से बदलेगा सफर का अंदाज
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!