Bihar Crime: वैशाली: बिहार के वैशाली जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां तीन साल के मासूम की मौत के बाद पीड़ित परिवार वालों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल किया है. यह घटना माना थाना क्षेत्र के ईसाकपुर की है, जहां उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जहां 3 साल के लड़के कुमार का झोलाछाप डॉक्टर और निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, इस मामले में परिजनों ने बताया कि गलत दवा देने के कारण बच्चे की मौत हो गई है. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने क्लीनिक पर जमकर बवाल काटा है.
ये भी पढ़ें: सदियों पुरानी है बिहार की संस्कृति और इतिहास, लेकिन 113 साल का सफर जनाना जरुरी
यह मामला इतना बढ़ गया कि मृतक के गांव वाले और डॉक्टर के मोहल्ले के लोगों के बीच जमकर लाठी डंडे और मारपीट शुरू हो गई. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी. सूचना मिलने के बाद पुलिस दल बल के साथ पहुंच के पूरे मामले को शांत करने का प्रयास करने लगी.
ये भी पढ़ें: 'जी हां, मैं हूं खलनायक,' राबड़ी आवास के बाहर फिर लगा CM नीतीश का पोस्टर
महनार थाने की पुलिस द्वारा मामला को शांत कराया गया. वहीं, पुलिस झोलाछाप डॉक्टर संजीव कुमार को गाड़ी में बैठा कर लावापुर ले गई. जहां पंचों की पंचायत ने बाद दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया गया. उसके बाद जिला में स्वास्थ्य विभाग ने कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर सील करने का काम शुरू कर दिया है.
इनपुट - रवि मिश्रा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!