बिहार के वैशाली जिले में एक बड़े साइबर फ्रॉड सिंडिकेट का खुलासा हुआ है, जो सीधे अमेरिका के नागरिकों को निशाना बनाता था. यह गिरोह वैशाली के जंदाहा इलाके में चल रहा था और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.
गिरोह का मुख्य सरगना बिरजू सिंह फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा, लेकिन वह पहले ही फरार हो चुका था. एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि बिरजू सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है. उसके पकड़े जाने के बाद गिरोह की अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों की और जानकारी मिल सकती है.
एसपी ने जानकारी दी कि यह गिरोह अमेरिकी नागरिकों को कॉल कर फर्जी समस्याएं बताकर उन्हें अपने जाल में फंसाता था. जब कोई व्यक्ति झांसे में आता, तो आरोपी उसके मोबाइल या लैपटॉप में एक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करवा लेते थे. इसके बाद उनके डिवाइस का पूरा कंट्रोल गिरोह के पास चला जाता था और वे उसका डेटा चुराकर अपने सरगना को भेज देते थे, जो उस व्यक्ति के खाते से पैसे निकाल लेता था.
यह ठग सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अमेरिका में अपने फर्जी टेक्निकल हेल्पलाइन नंबर और प्रचार सामग्री फ्लैश करते थे. जब कोई व्यक्ति संपर्क करता था, तो यही लोग खुद को सपोर्ट टीम बताकर उनकी जानकारी हैक कर लेते थे.
पुलिस ने छापेमारी के दौरान मौके से पांच लैपटॉप, दर्जनों मोबाइल फोन, कई सिम कार्ड, क्रेडिट कार्ड और अमेरिका समेत अन्य देशों के नागरिकों के नंबर बरामद किए हैं. जिन लोगों से ठगी की गई है, उनकी संख्या और देशीयता की जानकारी जुटाई जा रही है.
एसपी ने बताया कि यह गिरोह पहले अन्य जगहों से संचालन कर रहा था, लेकिन फरवरी 2025 से इन्होंने वैशाली के जंदाहा में इस फर्जी कॉल सेंटर की शुरुआत की थी. यहां से यह अमेरिकी नागरिकों को टारगेट कर साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है. पुलिस का मानना है कि इस गिरोह का नेटवर्क काफी बड़ा है और मास्टरमाइंड बिरजू सिंह की गिरफ्तारी के बाद इससे जुड़े और भी कई खुलासे हो सकते हैं. इस मामले के खुलासे के बाद वैशाली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान नंबर से आई कॉल पर सावधानी बरतें और किसी के कहने पर कोई सॉफ्टवेयर या लिंक डाउनलोड न करें.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश का एक और मास्टर स्ट्रोक, TRE-4 से शिक्षकों की बहाली में डोमिसाइल होगा लागू
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!