Vaishali News: बिहार के वैशाली जिले में वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां वन विभाग के रेंजर ने नीलगाय की जगह एक महिला को शूट कर दिया. पीड़िता को नाजुक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया. यह घटना सलेमपुर पंचायत के मखदूमपुर गांव की है. बता दें कि यहां नीलगायों की संख्या काफी अधिक है और वो स्थानीय किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाते हैं. स्थानीय किसानों की शिकायत के बाद सरकार ने वन विभाग को नीलगाय मारने का आदेश दिया था. जिसके बाद वन विभाग के 4 रेंजरों की टीम नीलगायों का शिकार कर रही थी. इसी दौरान एक महिला को गोली लगी है.
बताया जा रहा है कि रेंजर द्वारा नीलगाय का शिकार किया जा रहा था, लेकिन अचानक से महिला बीच में आ गई और उसे गोली लग गई. गोली लगने से महिला घायल होकर गिर गई और चीख-पुकार मच गई. इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने परिजनों के साथ मिलकर महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने महिला की हालत नाजुक देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया. उधर वन विभाग के अधिकारियों ने इस घटना से साफ इनकार किया है. उनका कहना है कि किसी अन्य की गोली से महिला घायल हुई है.
ये भी पढ़ें- मधुबनी में पति ने पत्नी की कुदाल से काटकर की हत्या, गांव में मची सनसनी
वन विभाग के एक कर्मचारी ने कहा कि हम लोग तो नीलगाय मार रहे थे. इसी बीच पब्लिक के द्वारा गोली चलाई गई है, जो महिला को लगी है. वहीं पुलिस को भी इस घटना की सूचना दी गई. स्थानीय थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है. पुलिस को मौके से गोलियों के खाली खोखे बरामद हुए हैं. पूरे मामले को लेकर भी जांच चल रही है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!