बिहार के वैशाली जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो उत्तर प्रदेश की ज्योति मौर्य के मामले जैसा है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी को पढ़ाने के लिए अपनी मां के गहने तक बेच दिए ताकि वह पढ़-लिखकर काबिल बन सके. लेकिन, जैसे ही पत्नी को सरकारी नौकरी मिली, उसने अपने पति और ससुरालवालों से रिश्ता तोड़ लिया. अब यह पूरा मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया है.
पीड़ित पति पंकज कुमार साह ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पंकज का कहना है कि सरकारी नौकरी मिलने के बाद उसकी पत्नी ने उसे और अपनी बेटी को छोड़ दिया है. इसके अलावा, उस पर दूसरे आदमी के साथ संबंध रखने और ससुरालवालों को धमकी देने का भी आरोप है. पंकज कुमार साह ने अपनी पत्नी और उसके कथित प्रेमी के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराई है.
पंकज कुमार साह ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 10 फरवरी 2020 को पूजा कुमारी से हुई थी. उसने बताया कि उसने अपनी मां के गहने बेचकर पूजा की पढ़ाई पूरी करवाई और उसे फायर ब्रिगेड विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने में मदद की. नौकरी मिलने के बाद पूजा की ट्रेनिंग के दौरान पोस्टिंग बिहटा में हुई. पंकज का आरोप है कि बिहटा में ही पूजा का अफेयर अपने साथी फायरमैन राहुल के साथ शुरू हो गया. राहुल आरा जिले का रहने वाला है और उसकी पोस्टिंग अभी सहरसा में है.
पंकज ने यह भी बताया कि उनकी एक बेटी है, जिसका जन्म 7 मार्च 2021 को हुआ था और अब वह करीब साढ़े चार साल की है. पंकज जब अपनी पत्नी पूजा से मिलने सुपौल के त्रिवेणीगंज गया, तो उसे पूजा के कई दूसरे लोगों के साथ भी संबंधों के बारे में पता चला. जब पंकज ने इस बात का विरोध किया, तो पूजा ने उसे और उनकी बेटी को घर से बाहर निकाल दिया. पंकज का कहना है कि पूजा पिछले दो सालों में सिर्फ चार दिन के लिए ही अपने मायके आई थी.
मामला तब और गंभीर हो गया जब पंकज को पूजा और राहुल का एक आपत्तिजनक वीडियो मिला. जब पंकज यह वीडियो लेकर अपनी ससुराल पहुंचा, तो ससुरालवालों ने उसे धमकी दी. उन्होंने कहा कि अगर उसने तलाक नहीं दिया, तो उसे झूठे मुकदमे में फंसा देंगे. इन सभी घटनाओं से पंकज मानसिक रूप से बहुत परेशान हो गया है. परेशान होकर उसने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है और अपनी पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.
ये भी पढ़ें- 25 साल पहले पटना के गर्दनीबाग में हुए हादसे की याद दिला गया अहमदाबाद विमान दुर्घटना
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!