trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02802790
Home >>BH Vaishali

Vaishali News: वैशाली के मेडिकल इंजीनियर विशाल कुशवाहा बने IAS, UPSP की परीक्षा में हासिल किया 439वां स्थान

Vaishali News: आईएएस अधिकारी बने विशाल कुमार कुशवाहा वैशाली के बिदुपुर प्रखंड स्थित चेचर गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता संजीव कुमार कुशवाहा भारतीय स्टेट बैंक में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं.

Advertisement
विशाल कुशवाहा
विशाल कुशवाहा
K Raj Mishra|Updated: Jun 16, 2025, 12:33 PM IST
Share

Vaishali News: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल ही में यूपीएससी सिविल सर्विस फाइनल रिजल्ट 2024 घोषित किया था. इसमें शक्ति दुबे ने रैंक 1 हासिल किया था. वहीं बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले विशाल कुशवाहा भी यूपीएससी क्लियर करके आईएएस अधिकारी बन चुके हैं. विशाल कुशवाहा वैशाली के बिदुपुर प्रखंड स्थित चेचर गांव के रहने वाले हैं. उनके आईएएस अधिकारी बनने पर गांव में खुशी का माहौल है. गांव के विशाल कुमार कुशवाहा ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है. विशाल के पिता संजीव कुमार कुशवाहा भारतीय स्टेट बैंक में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं. विशाल ने 2022 में मेडिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. 

इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की. पहले दो प्रयासों में असफल रहने के बाद तीसरे प्रयास में उन्हें सफलता मिली. विशाल का कहना है कि लक्ष्य का चयन कर एकाग्रचित होकर परिश्रम करने से सफलता मिलती है. उन्होंने अपने परिवार के सहयोग को सफलता का श्रेय दिया. गांव में विशाल के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूर्व मुखिया महेश प्रसाद सिंह और पूर्व मुखिया प्रत्याशी कैलाश प्रसाद सिंह ने उन्हें गुलदस्ता, माला और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन सर्वजीत सिंह ने किया. 

ये भी पढ़ें- देह डोरा-पेट बोरा, फुफेरे भाई की शादी में 20 किलो मछली और 3 Kg दही हजम कर गए 2 भाई!

गांव के बुजुर्गों का कहना है कि विशाल की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है. इससे क्षेत्र के युवाओं में सिविल सेवाओं के प्रति रुचि बढ़ी है. विशाल की सफलता ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है. यह साबित करती है कि संसाधनों की कमी सफलता में बाधक नहीं बनती.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}