trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02705146
Home >>BH Vaishali

Bihar Crime: पति और आशिक दोनों फौजी, इधर बहू ने सास को मार डाला, कहानी करंट वाली

Bihar Crime: बिहार के वैशाली से हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां छोटी सी कहासुनी के कारण बहु ने आशिक के साथ मिलकर सांस को मौत के घाट उतार दिया है. जिसका पति भारतीय सेना में जवान है. 

Advertisement
बहू ने सास को उतारा मौत के घाट
बहू ने सास को उतारा मौत के घाट
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Apr 04, 2025, 09:27 AM IST
Share

Bihar Crime: हाजीपुर: बिहार के वैशाली जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक छोटी सी हुई कहासुनी में बहू ने सास को आशिक के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया है. यहां हैरान करने वाली बात यह है कि हत्यारन बहू का पति भी भारतीय सेना में जवान है. इसके साथ ही इसका आशिक भी सेना में जवान है. यह घटना वैशाली जिले काजीपुर थाना क्षेत्र की है, जहां बेटे के गैर मौजूदगी में बहू ने अपने आशिक के साथ मिलकर सास की हत्या का खौफनाक साजिश रच दिया. दरअसल, वैशाली जिले के काजीपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि दौलतपुर चांदी गांव में एक महिला अपने घर से गायब है. जिनका नाम मीना देवी, उम्र तकरीबन 55 वर्ष है. महिला की गुमशुदगी की सूचना मिलते ही पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी. उसी दौरान ग्रामीणों ने सूचना दिया कि घर के पास ही मीना देवी की डेड बॉडी पड़ी हुई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. 

ये भी पढ़ें: सड़क पार कर रहे युवक को स्कॉर्पियो ने रौंदा, दर्दनाक मौत, चालक की धुनाई, हालत नाजुक

मिली जानकारी के मुताबिक, मीना देवी के बेटे फौज में है और उनकी पत्नी सास-ससुर के साथ रहती थी. अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर सास-बहू में कहासुनी होती रहती थी. इसी को लेकर के मीना देवी के पति ने बहू पर हत्या की आशंका जताई और पुलिस को ये जानकारी दी. पुलिस ने पूछताछ जारी किया तो पता चला कि प्रिया राज की शादी दो वर्ष पहले हुई थी. वो अपने पति और ससुराल वालों से खुश नहीं रहती थी.

ये भी पढ़ें: देर रात अचानक शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण, 50-60 घर जलकर तबाह

इसी को लेकर उसने अपने आशिक को देर रात घर बुलाया, जिसका नाम मिलन कुमार बताया जा रहा है. वह भी भारतीय सेना में कार्यरत है और जम्मू जम्मू-कश्मीर में उसकी पोस्टिंग है. प्रिया ने आशिक मिलन को घर बुलाकर अपनी सास की हत्या का खौफनाक साजिश रचा, फिर दोनों ने घटना को अंजाम देने के बाद शव को फेंक दिया. पूछताछ के दौरान दिए गए बयान के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 

इनपुट - रवि मिश्रा 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}