trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02690011
Home >>BH Vaishali

वैशाली में NRI की हत्या से उबाल, आखिर बिहार में कब थमेगा अपराधियों का खूनी खेल?

अमेरिका में जहाज पर मैनेजमेंट का काम करने वाले राहुल आनंद हर साल होली मनाने अपने गांव आते थे. इस बार भी वह 24 मार्च को लौटे थे, लेकिन उनकी खुशियों को ग्रहण लग गया. राजा पाकर थाना क्षेत्र में दो बाइक सवार अपराधियों ने उनकी बाइक रोककर लूटपाट की कोशिश की, जिसके बाद उनके साथ बड़ा हादसा हो गया.

Advertisement
अमेरिका से बिहार लौटे युवक के साथ हुआ बड़ा हादसा
अमेरिका से बिहार लौटे युवक के साथ हुआ बड़ा हादसा
Saurabh Jha|Updated: Mar 22, 2025, 04:33 PM IST
Share

वैशाली जिले के डीह बिचौली गांव में अमेरिका से लौटे एनआरआई राहुल आनंद की निर्मम हत्या ने एक बार फिर बिहार सरकार और प्रशासन की नाकामी को उजागर कर दिया. अपराध पर लगाम लगाने के तमाम दावों के बावजूद राज्य में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा. हर साल होली के लिए अपने गांव लौटने वाले राहुल आनंद इस बार खुशियां लेकर आए थे, लेकिन सरकार की लचर कानून-व्यवस्था और प्रशासन की उदासीनता ने उनकी जिंदगी छीन ली. यह घटना राजा पाकर थाना क्षेत्र के फ्रॉल स्थित एनवीआई ईंट भट्ठे के पास हुई, जहां बेखौफ अपराधियों ने उनकी जान ले ली.

अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
घटना के दौरान दो बाइक सवार अपराधियों ने घात लगाकर उनकी बाइक रोकी और गले से सोने की चेन छीनने की कोशिश की. जब राहुल आनंद ने विरोध किया, तो अपराधी मौके से फरार होने की बजाय और आक्रामक हो गए. स्थानीय लोगों के अनुसार, अपराधी पहले से ही इलाके में रेकी कर रहे थे और पूरी वारदात सुनियोजित थी.

इलाज के दौरान नहीं बची जान
हमले के बाद राहुल आनंद को गंभीर हालत में पटना लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन अफसोस वह जिंदगी की जंग हार गए. परिवारवालों का कहना है कि वे हर साल खुशी-खुशी अपने गांव आते थे, लेकिन इस बार उनकी वापसी हमेशा के लिए दर्दनाक बन गई.

परिवार का फूटा गुस्सा, प्रशासन पर उठाए सवाल
राहुल आनंद की मौत के बाद परिवार और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला. परिजनों ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए और कानून-व्यवस्था पर अविश्वास जताया. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और आम लोगों की सुरक्षा खतरे में है.

घटना से दहशत में लोग
घटना के बाद पुलिस तेजी से अपराधियों की धरपकड़ में जुट गई. वैशाली पुलिस के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर छानबीन की जा रही है. महुआ एसडीपीओ दुर्गा शक्ति और मुख्यालय डीएसपी अबू जफर इमाम के नेतृत्व में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. इस घटना के बाद से गांव में भय और आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधी बेखौफ होकर लूटपाट कर रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कब तक बिहार में अपराध का ये सिलसिला जारी रहेगा?

ये भी पढ़ें- पटना से मोकामा अब एक घंटे में, सीएम ने किया बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन का उद्घाटन

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}