trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02818676
Home >>BH Vaishali

Gayaji News: बालू के नीचे से कुछ नोंच रहे थे कुत्ते, लोग पास में गए तो एकदम सिहर गए

गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में मोरहर नदी किनारे चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कुत्तों द्वारा रेतीली ज़मीन में कुछ नोंचने पर ग्रामीणों को शक हुआ और खुदाई के बाद महिला का शव मिला. पुलिस को हत्या कर साक्ष्य छुपाने की आशंका है. एफएसएल जांच जारी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो मेटा एआई जनरेटेड
प्रतीकात्मक फोटो मेटा एआई जनरेटेड
Saurabh Jha|Updated: Jun 27, 2025, 08:28 PM IST
Share

इलाका नदी के किनारे का था. नदी किनारे रेतीली जमीन में से कुत्ते कुछ नोंचने की कोशिश कर रहे थे. एक साथ इतने कुत्तों के जमीन में मुंह लगाते देख स्थानीय लोगों का ध्यान उधर गया. लोग जब पास पहुंचे, तो एकदम से सिहर गए. कुत्ते बालू के नीचे दफन एक लाश को नोंच रहे थे. सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. लाश एक महिला की बताई जा रही है. घटना गयाजी जिले के शेरघाटी अनुमंडल आमस थाना क्षेत्र के महुआवा पंचायत के चिताब खुर्द गांव के पास मोरहर नदी की है. 

दफनाई गई महिला की उम्र तकरीबन 35 साल बताई जा रही है. हालांकि शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया गया है. जांच के लिए एफएसएल की टीम भी पहुंची हुई है. 

आमस थानाध्यक्ष पवन कुमार ने इस बारे में बताया कि लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और बालू में दफन लाश को निकाला गया. आगे की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा. शव की शिनाख्त के लिए अन्य थानों की भी मदद ली जा रही है.

आशंका है कि साक्ष्य छुपाने के मकसद से शव को दफन कर दिया गया. इस मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

रिपोर्ट: जय प्रकाश कुमार, गयाजी

ये भी पढ़ें- Bagaha: टीसी देने के बदले 150-200 रुपये वसूल रहीं प्रभारी प्राचार्या, वीडियो वायरल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}