शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा जिले के सूरदासपूर गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. घर में खेल रहे बच्चों के सांप देखने की आवाज पर दौड़ी कुशुम देवी ने देखा कि एक के बाद एक 38 सांप के बच्चे निकल आए. बिना अपनी जान की परवाह किए, महिला ने बहादुरी दिखाते हुए सभी जहरीले सांपों को मार गिराया. बताया जा रहा है कि ये सांप करैत और सांखर जैसी खतरनाक प्रजाति के थे. महिला की साहसिक कार्रवाई से गांव में जहां दहशत फैल गई, वहीं लोग उसकी बहादुरी की सराहना कर रहे हैं. हालांकि सांपों की प्रजाति की पुष्टि नहीं हुई है.