पटना: बिहार के 12 जिलों में एक भी कोल्ड स्टोरेज नहीं होने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. बुधवार को पटना के कृषि भवन में कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कोल्ड स्टोरेज मालिकों के साथ बैठक की, जिसमें यह समस्या प्रमुखता से उठाई गई. बैठक में बताया गया कि अरवल, औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, मुंगेर, सहरसा, मधुबनी और शिवहर जिलों में कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था नहीं है. कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार कोल्ड स्टोरेज लगाने पर 50% तक अनुदान देती है और छोटे-छोटे व चलंत कोल्ड स्टोरेज लगाने पर भी विचार कर रही है. उन्होंने बंद पड़े कोल्ड स्टोरेज को फिर से शुरू करने का भी आश्वासन दिया. कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि बाजार समितियों में भी कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos