Baba Bageshwar Video: मुजफ्फरपुर के पताही राधानगर में बागेश्वर धाम वाले बाबा आज शाम 6 बजे से हनुमंत कथा कहेंगे. बाबा के आगमन को लेकर बीते कई दिनों से तैयारी चल रही थी. वहीं, आज बाबा शाम 6 हनुमंत कथा स्थल पहुंचेंगे. इस दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष बलों की भी तैनाती की गई है. चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल मौजूद हैं. फोरलेन के किनारे कार्यक्रम है. ऐसे में बैरिकेडिंग कर दी गई है और मधौल फोरलेन नई पबाईपास के एक लेने को बंद कर दिया गया है. कई सड़कों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है. वैसे सभी को विशेष जांच के बाद ही अंदर भेजा जा रहा है. मौके पर एहतियातन अग्निश्मन की गाड़ी भी लगाई गई है. वहीं, आम पब्लिक के लिए पेयजल और टॉयलेट भी लगाए गये है.
इनपुट: मणितोष कुमार
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos