Bhagalpur News: भागलपुर के अलीगंज में एक ऐसा परिवार रहता है. जिसकी तीन पीढियां संगीत में रम चुकी है, वह भी विलुप्त होते शास्त्रीय संगीत में. जी हां भागलपुर में रहने वाले इस परिवार की पीढियां शास्त्रीय संगीत की ताल छेड़ रहे हैं. बता दें कि अलीगंज निवासी जनार्दन ठाकुर के जुड़वां पोते राम और श्याम, दोनों महज 7 साल की उम्र में ही संगीत की दुनिया मे माहिर हैं. दरअसल दोनों भाई लवकुश की तरह हैं. सुंदर नयन वाले राम तबले पर रंग जमाते हैं. तो वहीं सुंदर बालों वाले श्याम हारमोनियम पर उंगलीयां फेरते हैं. देखें वीडियो.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos