Kajal Raghwani Video: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी इन दिनों खूब चर्चा में हैं. इसकी वजह है कि वह कुछ ऐसे गाने ला रहीं हैं, जिसमें वह खेसारी लाल यादव को टारगेट करती दिखाईं दे रहीं हैं. अब काजल ने भोजपुरी गाना भैस चरवा रे भैस चरवा गाने पर रील वीडियो बनाया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.