पटना समेत बिहार के विभिन्न हिस्सों में अगले तीन दिनों के दौरान हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. दिन में धूप निकलने से मौसम सामान्य रहेगा. हालांकि, 27 दिसंबर के आसपास प्रदेश में बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है. मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि यह बारिश प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की हो सकती है.