Muzaffarpur Loot CCTV: मुजफ्फरपुर में सोमवार की दोपहर एक बाइक से पहुंचे तीन अपराधियों ने गयाघाट थाना क्षेत्र के बेरुआ चौक पर स्थित बिहार ग्रामीण बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया था. लुटेरों ने बैंक के गेट पर बैठे गार्ड को गन पॉइंट पर लेकर तकरीबन दस लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. वहीं अब इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे बैंक के अंदर प्रवेश करते ही तीनों अपराधकर्मी बैंक के अंदर बैठे चौकीदार और ग्राहक को गन प्वाइंट पर ले लेते हैं. फिर लुट की वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो जाते हैं. देखें वीडियो.