Dhanbad News: झारखंड में लगातार हो रही बारिश से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. कई नदियां उफान मार रही है. धनबाद कोयलांचल में भी तेज हवा और मेघ गर्जन के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है. वहीं तेज बारिश होने से धनबाद नगर निगम की पोल खुलती दिख रही है. बता दें कि बारिश होने के कारण कतरास का पंचगढ़ी बाजार पूरी तरह से जल मग्न हो गया है. पंचगढ़ी बाजार के दुकानदार इस हो रही बारिश के कारण बाजार में जमा पानी से काफ़ी परेशान है. सड़क तालाब में बदला जा रहा है. स्कूली जाने वाले बच्चे गंदे पानी से होकर जाना पड़ रहा है. देखें वीडियो.