Gumla Elephant Video: गुमला जिले के भरनो प्रखंड में एक बार फिर जंगली हाथी का तांडव देखने को मिला है. उतरी भरनो पंचायत के बोडोटोली गांव में सोमवार की देर रात एक जंगली हाथी ने ग्रामीण भतू उरांव के घर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. यही नहीं, हाथी ने घर के अंदर रखे तीन बोरा धान को भी चट कर गया. घटना के वक्त भतू उरांव अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे. अचानक हुए इस हमले से परिवार के सभी सदस्य दहशत में आ गए और किसी तरह जान बचाकर दूसरे कमरे में दुबक गए. ग्रामीणों के अनुसार यह वही जंगली हाथी है, जो बीते कई महीनों से अमलिया जंगल में डेरा जमाए हुए है और मौका पाकर आस-पास के गांवों में तांडव मचाता है. अब तक यह हाथी कई घरों को क्षतिग्रस्त कर चुका है और खेतों में लगी फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा चुका है.
रिपोर्ट: रणधीर निधि
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos