गया:गया में देर रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद फल्गु नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. सिक्स लेन पुल के नीचे, नदी के पूर्वी तट पर पाया के पास सो रहे 10-12 लोग पानी में फंस गए. ये सभी लोग खानाबदोश जीवन जीते हैं और नदी किनारे अस्थायी रूप से ठहरे हुए थे. अचानक पानी बढ़ने से लोग चिल्लाने लगे, जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने रस्सी फेंक कर कई लोगों को पुल के ऊपर से बाहर निकाला. इस दौरान कुछ जानवर नदी में बह गए. सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और नदी के बीच फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.