Thawe Festival Video: सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर परिषर में सोमवार शाम थावे महोत्सव का रंगारंग आगाज हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और डीएम ने दीप प्रज्वलित कर किया. सोमवार देर शाम थावे महोत्सव में पार्श्व गायिका कल्पना ने समा बांध दिया, उनके गानों पर लोग झूमते नजर आए. कल्पना ने मां थावे वाली की कहानी, देवी भजन और कई लोकप्रिय लोकगीत गए. कल्पना ने बताया कि मैं माँ कामाख्या की धरती से गुवाहाटी से हूं, मॉं कामाख्या ही चलकर यहां बिहार के गोपालगंज मां थावे के रूप में बिराजमान है तो कहीं न कहीं मां कामाख्या ही हैं, मैं गुवाहाटी में पली बढ़ी लेकिन कर्मभूमि बिहार ही है.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos