trendingVideos02796211/india/bihar-jharkhand/bihar
Videos

Lalu Yadav का 15 साल पुराना भाषण, देखें Parliament में Waqf Board पर क्या कहा था?

Lalu Yadav On Waqf Bill: केंद्र की मोदी सरकार ने हाल ही में वक्फ बोर्ड संसोधन कानून बनाया है, जिसे लेकर अभी तक विरोध देखने को मिल रहा है. राजद पार्टी ने भी इस बिल का काफी विरोध किया था. राजद नेता तेजस्वी यादव ने तो यहां तक कह दिया था कि वह किसी कीमत पर इस बिल को लागू नहीं होने देंगे. वहीं राजद अध्यक्ष लालू यादव खुद वक्फ के खिलाफ सख्त कानून लाने की मांग करते थे. वीडियो में संसद में लालू यादव यह कह रहे हैं, "देखिए कानून बनाना चाहिए बहुत कड़ा. सारी जमीनें हड़प ली गई हैं. ऐसा नहीं है कि कोई खेती-बाड़ी वाली जमीन है. पटना के डाकबंगला पर जितनी प्रॉपर्टी थी सब पर अपार्टमेंट बन गया. आगे से लाइए… पास हम लोग कर देते हैं संशोधन आपका."

Lalu Yadav On Waqf Bill: राजद अध्यक्ष लालू यादव खुद वक्फ के खिलाफ सख्त कानून लाने की मांग करते थे. उन्होंने कहा था कि कानून बनाना चाहिए बहुत कड़ा. सारी जमीनें हड़प ली गई हैं. ऐसा नहीं है कि कोई खेती-बाड़ी वाली जमीन है. पटना के डाकबंगला पर जितनी प्रॉपर्टी थी सब पर अपार्टमेंट बन गया.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More