Bokaro Video: बोकारो के गोमिया के तुलबुल कारीटुंगरी के पास खेतों में घूमता दिखा तेंदुआ जैसा घातक जानवर. ग्रामीण इस घटना के बाद डरे हुए है. वहीं, वनकर्मी जांच करने को पहुंचे फुटप्रिंट को मापा गया. सोशल मीडिया में चीता देखे जाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन वन विभाग ने इसे इनकार करते हुए इसे लेपर्ड यानी तेंदुआ कहा है. बोकारो वन अधिकारी ने बताया कि अभी बहुत कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है कि आखिर यह कौन सा जानवर है, लेकिन तेंदुआ यानी लेपर्ड होने की संभावना है.
रिपोर्ट: Mrityunjai Mishra
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos