दरभंगा लोकसभा चुनाव के मतगणना सुबह आठ बजे से शुरु हो गयी है. दरभंगा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के 6 विधानसभा में कुल 17 लाख 81 हजार 57 मतदाता है. जिसमे 57 प्रतिशत मतदान हुआ. लगभग 10 लाख 15 हजार 202 वोट की होगी गिनती. सभी विधानसभा में बने है 14-14 टेबल. दरभंगा शहरी, दरभंगा ग्रामीण, बहादुरपुर में 23 राउंड और अलीनगर में 21 राउंड, बेनीपुर में 22 राउंड, गौरबौराम में 19 राउंड होगी गिनती, मतगणना स्थल के चारों ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीसीटीवी पूरे मतगणना केंद में लगाये गये है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट से मिले मतों की गिनती होगी. उसके बाद ईवीएम से प्राप्त मतों की गिनती की जाएगी.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos