trendingVideos02401346/india/bihar-jharkhand/bihar
Videos

तेजस्वी यादव के आरोपों पर भड़के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, राजद पर साधा निशाना

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विधि व्यवस्था को लेकर तेजस्वी यादव द्वारा उठाए गए सवालों पर कड़ा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों को संरक्षण देने का काम अगर किसी पार्टी ने किया है, तो वह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) है. मंगल पांडेय ने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री रहते हुए अपराधियों का महिमामंडन किया और मुख्यमंत्री आवास से अपराधियों के साथ डील होती थी. मंगल पांडेय ने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा राजद शासन को 'जंगल राज' कहा गया था, और ऐसे में राजद को अपने ऊपर लगे आरोपों पर आत्ममंथन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज भी राजद अपराधियों को राजनैतिक तौर पर आगे बढ़ाने में पीछे नहीं है. साथ ही, मंगल पांडेय ने राहुल गांधी के बयानों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने इतने वर्षों तक शासन करने के बावजूद कुछ नहीं किया.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More