trendingVideos02232980/india/bihar-jharkhand/bihar
Videos

Palamu News: माओवादी कमांडर Nitesh Yadav के आशियाने तक पहुंची पुलिस, बंकर से कई सामान बरामद

Palamu News: झारखंड के पलामू में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, एसडीपीओ मुकेश महतो के नेतृत्व में पलामू पुलिस माओवादी कमांडर नितेश यादव के आशियाने तक पहुंच गई. जहां पुलिस ने बंकर से कई सामान बरामद किए हैं. जानकारी के मुताबिक माओवादी नितेश यादव बंकर में रहकर आराम फरमाता था. इसके साथ ही मोर्चा से दस्ता सदस्य कमांडर की सुरक्षा करते थे. हालांकि, बताया जा रहा है कि बंकर से पुलिस ने गहरा हरा रंग का पिठ्ठु बैग, 2 डब्बे में करबी 200 ग्राम बारूद, 8 पीस बड़ा छर्रा, 9 छोटा छर्रा, और काले रंग का दौ जैकेट समेत कई और सामान को बरामद किया है. देखें वीडियो.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More