trendingVideos02491985/india/bihar-jharkhand/bihar
Videos

बिहार में उपचुनाव और 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी, CM Nitish Kumar की अध्यक्षता में NDA की बड़ी बैठक

NDA Meeting Under Chairmanship of Nitish Kumar: बिहार में आगामी विधानसभा उपचुनाव और 2025 के चुनाव को लेकर एनडीए आज (सोमवार) पटना में बड़ी बैठक हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह बैठक मुख्यमंत्री आवास, एक अणे मार्ग में सुबह 11 बजे शुरू हुई. इसमें एनडीए के सभी सांसद, जिलाध्यक्ष, विधानमंडल दल के नेता और वरीय नेता शामिल होंगे. इस बैठक में सरकार के कामकाज को जनता के बीच कैसे पहुंचाया जाए, इस पर चर्चा होगी. साथ ही, सभी जनप्रतिनिधियों को जनता के बीच जाकर सरकार के प्रति उनकी राय लेने और विकास कार्यों को बताने का टास्क दिया जाएगा. बैठक में बिहार की चार विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव पर भी विचार किया जाएगा. एनडीए घटक दल पहले ही 2025 के चुनाव में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में स्वीकार कर चुके हैं, लेकिन इस बैठक में उन्हें मजबूत सरकार बनाने की रणनीति पर चर्चा होगी.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More