trendingVideos02404479/india/bihar-jharkhand/bihar
Videos

मुख्य आयकर आयुक्त रिश्वत मामले पर मंत्री जयंत राज का बयान, कहा- 'सीएम नीतीश भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त'

पटना: बिहार के मुख्य आयकर आयुक्त को 10 लाख रुपये रिश्वत के साथ पकड़े जाने पर राज्य के मंत्री जयंत राज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और दोषी को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. मंत्री जयंत ने कहा, "जो भी भ्रष्टाचार करेगा, उस पर कार्रवाई होगी. सरकार का निश्चय है कि गड़बड़ी करने वाले पकड़े जाएंगे और उन पर कड़ी कार्रवाई होगी." तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को "थका हुआ" कहे जाने पर जयंत राज ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव जब सरकार में होते हैं, तब उन्हें नीतीश कुमार अच्छे लगते हैं, लेकिन विपक्ष में जाते ही बेचैनी होती है. जयंत राज ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार अपराध के मामले में कोई समझौता नहीं करते और अपराधियों को सजा दिलाने में पूरी तरह से सख्त हैं.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More