Mukesh Sahni On Munger Clash News: मुंगेर में आज मतदाता और पुलिस के झड़प हुआ है. इस पर मुकेश सहनी ने कहा कि लोकतंत्र मोदी जी के रीजन में नहीं बचा हुआ है. चुनाव आयोग भी चुपचाप देख रहा है. मुकेश सहनी ने कहा कि जमीन बटवारा के नाम पर बाहुबली को अगर बाहर लाया जाए तो क्या उम्मीद कीजिएगा. लोगों को डराना धमकाना परेशान करना यह काम चुनाव जीतने के बाद भी एक महीना के लिए जमीन बटवारा या जो भी करना है कर सकते हैं. सीधे देश के जनता के आंख में धूल झोंकने का काम किया जा रहा था और किया जा रहा है. दलित वोटरों को धमकाया गया, वोट नहीं देने के लिए बोला गया.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos