trendingVideos02769062/india/bihar-jharkhand/bihar
Videos

4 साल आप भी डिप्टी सीएम रहे... पप्पू यादव ने जो बातें कहीं, तेजस्वी यादव को मिर्ची लग जाएगी

Pappu Yadav: पप्पू यादव ने गुरुवार को राजद नेता तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा, सूप बाजत तअ बाजत चलनियो बाजत. चूहों द्वारा मरीज की उंगलियां चबाने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, स्वास्थ्य विभाग किसके पास था और 15 साल सरकार किसकी थी. 15 साल इधर और 20 साल उधर. आज मेडिकल की सबसे बुरी स्थिति है. पैसे के लिए भवन पर भवन बन रहा है और यह पहले भी बनता था. न डॉक्टर होगा और न दवाई. नेता विपक्ष को हम कहेंगे कि आपको भी मौका मिला. 4 साल आप भी डिप्टी सीएम रहे. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय जी से कहना चाहते हैं कि स्थिति अच्छी नहीं है. डॉक्टर लोग शोषण कर रहे हैं. निजी नर्सिंग होम कुकुरमुत्ते की तरह खुल रहे हैं. इसको बंद कीजिए. मुकेश सहनी के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा, कांग्रेस के वर्कर होने के नाते हमारा मानना है कि कांग्रेस के बिना एनडीए को नहीं हराया जा सकता. उन्होंने कहा कि बिहार का चुनाव हमें राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ने की जरूरत है, तभी हम एनडीए को हरा सकते हैं.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More