Patratu Nalkari Dam Video: रामगढ़ के पतरातू नलकारी डैम के आठ फटकों कों में से चार फटकों से जल की निकासी की जा रही है. पतरातू नलकारी डैम के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश होने के कारण डैम भर गया. साथ ही इसके मुख्य जलस्रोत नलकारी और घाघरा नदी से लगातार पानी आने के कारण पतरातू डैम के जलस्तर में उत्तरोत्तर वृद्धि होती जा रही है. वर्तमान समय में डैम का जलस्तर 1327.7आर एल से पार हो चुका है. पहले दो फाटकों को खोल कर चार और पांच से 2 - 2 इंच जल की निकासी की जा रही थी, लेकिन लगातार जल वृद्धि होने के कारण रात 11 बजे बुधवार को तीन और छह फाटक से 3 - 3 इंच खोलकर जल की निकासी की जा रही है. डैम का जल जमाव क्षमता 1332 आर एल है. रामगढ़ जिला प्रशासन द्वारा पहले से ही एतिहात के तौर पर नदी के पास लोग और पशु को न भेजने जाने की अपील के कारण किसी अप्रिय घटना की सूचना अभी तक नहीं है.
रिपोर्ट: Jhulan Agrawal
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos