trendingVideos02854326/india/bihar-jharkhand/bihar
Videos

Bhagalpur News: 'सांसद का टूट गया पैर, विधायक का टूटा है हाथ', कटाव से परेशान लोगों की समस्या सुनेगा कौन?

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में गंगा का जलस्तर घटने लगा है, लेकिन स्थिति 7 से 10 दिनों में बिगड़ी है. जलस्तर बढ़ने के बाद कई इलाकों में कटाव हुआ है. खासकर सबौर प्रखण्ड के ममलखा गांव में कालीघाट और चायचक के पास तेज कटाव हुआ है. जिसके बाद 200 से 250 मीटर सड़क गंगा में समा गई, फिर पानी गांव की तरफ प्रवेश करने लगा. स्थिति बिगड़ता देख जल संसाधन विभाग के अधिकारी लगातार यहां कटावरोधी कार्य करवा रहे हैं. बालू भरी बोरियां, बांस किनारे पे गिराए जा रहे हैं, ताकि धारा मुड़कर आगे हो जाये. ऐसे में कटाव से परेशान ग्रामीणों का कहना है कि 'हमारे सांसद महोदय का पैर टूट गया है, विधायक जी का हाथ टुटा हुआ है. इनके बीच हम जनता पीस रहे हैं'. देखें वीडियो.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More